नई दिल्ली. बॉलीवुड में जब एक्ट्रेसेस के लव अफेयर्स की बात आती है तो रेखा, सुष्मिता सेन, अमीषा पटेल जैसे सितारों का नाम आता है, जिनके प्यार के किस्सों ने हमेशा सुर्खियां में रही. लेकिन इन नामी हसीनाओं के साथ एक वो एक्ट्रेस भी रहीं, जिनके जिंदगी में दर्द और गम के अफसाने भरे हुए थे. पर्दे पर सुनील दत्त के निर्देशन में बनी फिल्म के साथ इस हसीना ने एक्टिंग करियर में कदम रखा. पहली ही फिल्म से रातों-रात बड़ा नाम मिला लेकिन प्यार के मामले में अभागन निकली. प्रोफेशनल लाइफ जितनी सफल रही उनकी निजी जिंदगी उतनी ही उथल-पुथल भरी थी.
सुनील दत्त की फिल्म की इस नामी हीरोइन ने जब पर्दे पर दम रखा तो वो सिर्फ 18 साल की थी. एक्टिंग ऐसी कि देखने वाला बस आंखों में खो जाए. डायलॉग बोले, तो आवाज सुन देखने को विवश हो जाए. ये एक्ट्रेस और कोई नहीं लीना चंदावरकर हैं.
करियर छोड़ शादी का किया था फैसला
‘मन की मीत’ से उन्होंने बॉलीवुड में दस्तक दी और रातोंरात सभी मेकर्स की फेवरेट बन गईं. बाली उम्र थी, नाम और शोहर सब हासिल हो रहा था. उसी दौरान एक्ट्रेस सिद्धार्थ बंडोडकर से दिल लगा बैठीं. फिर करियर को छोड़कर शादी की फैसला किया और तब गोवा के मशहूर राजनीतिक परिवार के वारिस सिद्धार्थ बंडोडकर से शादी कर ली. 25 साल की लीना के जीवन एक जीवन एक नया मोड़ ले रहा था कि सिद्धार्थ एक हादसे में मौत हो गई और शादी के कुछ ही महीने बाद भी वह विधवा हो गईं. इसके बाद ससुराल और मायके दोनों जगह से लीना को प्यार नहीं मिला और वह अकेली रह गईं.
लीना अपनी पहली ही फिल्म से सुर्खियों में छा गई थीं.
पहले पति की मौत के बाद बॉलीवुड में की वापसी
सिद्धार्थ बंडोडकर की मौत के बाद लीना टूट गई थीं. घरवालों ने ताने दे-देकर अपना असली चेहरा दिख दिया. लीना पति की मौत के बाद फिर काम करने का फैसला किया और बॉलीवुड में वापसी कर ली. तभी उनकी जिंदगी में किशोर कुमार आ गए. ये मेल बहुत अजीब था. पहला कारण था उम्र का फासला और दूसरे गमगीन होने के बाद भी किशोर कुमार का बिंदास होना. लेकिन दोनों के रिश्ते में एक खासियत ने उन्हें एक दूसरे के करीब ला दिया, वो था दोनों के टूटे दिल.
जब फोन कर किशोर कुमार से कहा- प्रपोजल आज भी तैयार है
किशोर कुमार और लीना की पहली मुलाकात फिल्म के सेट पर हुई थी. पहली मुलाकात के बाद उन्हें सिंगर ने प्रोपोज कर दिया था. पहले पति को खोने के बाद जब एक बार उनके फौजी पिता ने उन्हें अपशब्द कहें तो नाराज होकर वह चली गईं. मुंबई की सड़को पर उन्हें किशोर कुमार का प्रपोजल याद आया. उन्होंने फोन किया और पूछा, अगर उनका प्रपोजल आज भी तैयार है तो वह उनकी तरफ से हां है. ये सुनकर किशोर कुमार ने भी फौरन हां कर दी. लीना के परिजनों को पता चला कि उनकी बेटी ने किशोर कुमार से शादी करने वाली हैं, तो उन्होंने जबरदस्त बवाल खड़ा कर दिया. लेकिन परिवार के खिलाफ जाकर उन्होंने किशोर कुमार से शादी कर ली.
शादी के ठीक 7 साल बाद फिर उजड़ा गया सिंदूर
दोनों खुशी-खुशी जिंदगी बिता थे. दोनों का एक बेटा भी हुआ. लेकिन शादी के ठीक 7 साल बाद, ईश्वर ने लीना के चेहरे की मुस्कान को फिर छीन लिया. किशोर कुमार के जाने के बाद लीना एक बार फिर अकेले हो गईं और 37 साल की उम्र से ही ये एक्ट्रेस अपने बेटे के साथ अकेले जिंदगी गुजार रही हैं. लीना चंदावरकर ने किशोर कुमार की मौत के बाद फिर दोबारा कभी प्यार की तरफ नहीं देखा.