यूट्यूबर एल्विश यादव ने इस साल रोडीज में गैंगलीडर के तौर अपना डेब्यू किया। डेब्यू के साथ ही एमटीवी रोडीज डबल क्रॉस का टाइटल भी एल्विश यादव की गैंग ने जीता। गुल्लू रोडीज के विनर बने। शो भले ही खत्म हो गया है, लेकिन शो के दौरान हुई एल्विश यादव और प्रिंस नरूला की लड़ाई सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। अब एल्विश यादव ने प्रिंस नरूला के साथ हुई लड़ाई और बाकी गैंग लीडर्स के साथ अपने रिश्ते पर बात की। एल्विश ने बताया कि प्रिंस के साथ उनकी लड़ाई दिसंबर में खत्म हो गई थी, लेकिन लड़ाई का प्रोमो आने के बाद प्रिंस ने सोशल मीडिया पर फिर चीजें कहना शुरू कर दिया था।
रोडीज के गैंग लीडर संग कैसे हैं एल्विश के रिश्ते?
जूम से खास बातचीत में एल्विश यादव ने बताया कि उनके सभी गैंग लीडर्स के साथ रिश्ते बहुत अच्छे हैं। उन्होंने कहा, “सभी मेरे बहुत अच्छे दोस्त बने। नेहा, रिया, रण भाई (रणविजय), गौतम भाई मुझे लंदन बुलाते रहते हैं। साथ ही, अंगद भाई से भी बहुत अच्छी दोस्ती है मेरी। बहुत अच्छे लोग हैं।” नेहा को मिल रहे हेट के बीच नेहा का साथ देने पर हुए सवाल पर एल्विश यादव ने कहा, “नेहा ऐसी नहीं है। वो बहुत स्वीट हैं। अगर आप उसे कुछ कहेंगे, मुझे भी अच्छा नहीं लगेगा।”
प्रिंस के बारे में क्या बोले एल्विश यादव
वहीं, जब प्रिंस नरूला के बारे में सवाल हुआ तो एल्विश की टोन बदल गई। उन्होंने कहा, “ऐसा नहीं है कि प्रिंस नॉट सो दोस्तों में आता है। लेकिन मेरी बातचीत नहीं है। जीरो बातचीत। और मैं बात करना भी नहीं चाहता। और मैं दूर रहना चाहता हूं इन सब चीजों से क्योंकि मैंने पास्ट में चीजें देखी हैं कैसे ऑनलाइन चाहे ऑफलाइन लड़ाई और जो उसका नतीजे होते हैं दोनों साइड से, वो मुझे नहीं झेलना। मुझे चाहिए शांति। ना मैं किसी लड़ाई में घुसूं, ना मैं किसी को गलत बोलूं। मुझे सिर्फ काम करना है।”
खुद से जुड़े विवादों पर क्या बोले एल्विश
एल्विश से जब पूछा गया कि लोग कहते हैं उनकों विवादों से फेम मिला, एल्विश ने कहा, “जिनको लगता है विवाद से फेम मिला, वो सच नहीं है। मैं 2016 से वीडियोज बना रहा हूं, उससे लोग मुझे पसंद करने लगे। विवाद तो अभी आए हैं।”
एल्विश बोले दिसंबर में खत्म हो गई थी प्रिंस के साथ लड़ाई
प्रिंस के साथ लड़ाई पर बात करते हुए एल्विश ने बताया कि शो की शूटिंग के दौरान प्रिंस के साथ उनकी लड़ाई खत्म हो गई थी, और उन्होंने उनके लिए एक म्यूजिक वीडियो भी शूट किया था, जिसके लिए उन्होंने कोई फीस नहीं ली थी। एल्विश ने आगे कहा कि हालांकि जब लड़ाई का प्रोमो आया तो प्रिंस ने सोशल मीडिया पर फिर से सब कुछ लाना शुरू कर दिया। इसके बाद एल्विश ने प्रिंस से म्यूजिक वीडियो में से अपने हिस्सों को हटाने को कहा। इसपर प्रिंस ने पूछा कि क्या वो नाराज है? और प्रिंस ने उन्हें अपने पॉडकास्ट पर बुलाया। एल्विश ने दावा किया कि प्रिंस बहुत इगोस्टिक हैं। और वही टॉपिक फिर शुरू कर दिया।
Hi, this is a comment.
To get started with moderating, editing, and deleting comments, please visit the Comments screen in the dashboard.
Commenter avatars come from Gravatar.