70 साल पुरानी कार की सफाई कर रहा था शख्स, सीट के नीचे मिली घड़ी!

पुरानी चीजें लोगों को आमतौर पर नहीं पसंद आतीं, लेकिन अगर वही पुरानी चीज अचानक किसी कोने-अतरे में मिल जाए, या ऐसी जगह पर मिले जहां उसके होने की उम्मीद नहीं होती, तब लोगों को हैरानी भी होती है और खुशी भी. अगर वो पुरानी चीज कीमती भी हो, तब तो फिर सोने पर सुहागा वाली स्थिति हो जाती है. एक कपल के साथ भी ऐसा ही हुआ. उनके घर में एक गाड़ी सालों से पड़ी थी. पति ने सोचा कि वो गाड़ी को साफ करें, उसे रीडिजाइन करें. इस वजह से उन्होंने गाड़ी के अंदर से सीटें हटा दीं. पर तभी उन्हें सीट के नीचे एक पुरानी घड़ी मिली जो काफी कीमती थी, जिसकी उन्हें उम्मीद भी नहीं थी.

एक विवाहित दंपत्ति ने अपनी 1954 की क्लासिक राइली कार के अंदर से एक चौंकाने वाला खुलासा किया है, जो बीते दो दशकों से उनके गैरज में धूल खा रही थी. इस खोज ने न केवल उन्हें हैरान कर दिया बल्कि सोशल मीडिया पर भी बड़ी चर्चा छेड़ दी. शेरोन टैपसन ने इंस्टाग्राम वीडियो में बताया, “पहले मैं दिखाती हूं कि कार के अंदर का लुक पहले और बाद में कैसा था.” वीडियो में उन्होंने धूल भरे मैरून रंग के लेदर सीटों की तस्वीरें दिखाई, जिन्हें बाद में हटाया गया. उन्होंने बताया, “मेरे पति को यह चीज़ उन सीटों के किनारे मिली. उन्होंने और कुछ नहीं पाया, बस यही एक अकेला आइटम था.”

कपल को कार में मिली घड़ी

शेरोन ने आगे कहा, “हमें अभी यकीन नहीं है कि यह असली है या नहीं, लेकिन यह काफी पुराना और सोना चढ़ा है. अगर कोई बता सके कि यह असली है या नहीं, तो हम बहुत आभारी होंगे.” चलिए अब बताते हैं कि उनकी ये खोज असल में है क्या. कपल को कार में एक पुरानी क्वार्ट्ज रोलैक्स घड़ी मिली है, जिसे देख कर कई लोग इसे असली और मूल्यवान मान रहे हैं. शेरोन ने कहा, “पीछे की तरफ कोई जानकारी नहीं है, लेकिन घड़ी पर पुरानी चमक साफ नजर आ रही है.”

सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाएं

सोशल मीडिया यूज़र्स ने इस खोज को लेकर विभिन्न प्रतिक्रियाएं दी हैं. एक यूज़र ने बताया, “रोलैक्स ने 1970 से 2001 तक क्वार्ट्ज घड़ियां बनाई थीं, इन्हें ऑयस्टर क्वार्ट्ज कहा जाता था.” दूसरे ने उम्मीद जगाते हुए कहा, “हां, यह असली है. यह ऑयस्टर कलेक्शन का हिस्सा है और लगभग 1970 के आसपास की है.” एक अन्य ने सलाह दी, “आज भी क्वार्ट्ज घड़ियां बनती हैं. ऑयस्टर रेंज में तीन बैटरी चलित घड़ियां हैं. इसे एक विशेषज्ञ के पास ले जाकर जांच कराएं.” वॉच विशेषज्ञ BeckerTime ने रोलैक्स ऑयस्टरक्वार्ट्ज के बारे में बताया- “रोलैक्स की पहली वाणिज्यिक क्वार्ट्ज घड़ी थी Quartz Date 5100, जो 1970 में लॉन्च हुई थी. यह बीटा 21 मूवमेंट पर आधारित थी, जिसे रोलैक्स और 20 अन्य स्विस ब्रांड्स ने मिलकर विकसित किया था.” “रोलैक्स ने 25 सालों तक ऑयस्टरक्वार्ट्ज Datejust और Day-Date मॉडल बनाए, जिनमें स्टेनलेस स्टील और सोने के विकल्प थे. अनुमानित तौर पर 25,000 से कम ऑयस्टरक्वार्ट्ज घड़ियां ही बनाई गई थीं.”

Leave a Comment